बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तरफ से तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी बिहार में एक्टिव नजर आ रही है. इसी कड़ी में 29 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
दिलीप जायसवाल ने दी जानकारी
इस बारे में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद गृहमंत्री अगले दिन 30 मार्च को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जारी किया गया शेड्यूल
बता दें अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उनके ऑफिस की तरफ से शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अमित शाह का विमान रात 8 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा. जहां पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाह गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह रात में ही प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.