गैंगस्टर अमन साहू ढेर, मयंक सिंह भी पकड़ा गया; अब इस कुख्यात बदमाश की तलाश में जुटी झारखंड पुलिस

,

|

Share:


कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर के बाद अब प्रिंस खान एटीएस रड़ार पर है.  एटीएस की टीम अब उसे ट्रैक पर इंटरपोल के सहयोग से गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इसके लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ATS को निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर मयंक सिंह की अजरबैजान से गिरफ्तारी और उसे प्रत्यर्पण संधि के झारखंड लाने की मंजूरी मिली है.

बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ पहले से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. उसका पासपोर्ट भी रद्द किया जा चुका है. पूर्व में उसके संयुक्त अरब अमीरत के शारजाह में छिपे होने की बात सामने आई थी. इसके अलावे डीजीपी ने अजरबैजान और मलेशिया में सक्रिय दो इंटरनेशनल मोबाइल नंबर की जांच करने की जिम्मेवारी एटीएस को दी है. क्योंकि इन दोनों नंबरो से झारखंड के लोगों को धमकी देने की जानकारी डीजीपी को मिली है.

DGP ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश

डीजीपी ने मोबाइल नंबर के आधार पर विदेश में छिपे अन्य लोगों की पहचान कर झारखंड से जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसे लोगों की पहचान कर सबसे पहले जारी पासपोर्ट को रद्द कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा केस में आरोपी की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ इंटरपोल के सहयोग से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.

प्रिंस खान विदेशों में रहकर कारोबारियों से मांगता है पैसे

प्रिंस खान पिछले कई वर्षों से विदेश में रह कर यहां के कारोबारियों से रंगदारी के लिए लगातार फोन कॉल कर रंगदारी मांगते रहा है. अपने गुर्गों के माध्यम से फायरिंग व जानलेवा हमला तक कराता रहा है. कई मामलों में प्रिंस के घर की कुर्की भी हो चुकी है.

गौरतलब है कि प्रिंस खान पिछले कई वर्षों से विदेश में रह कर यहां के कारोबारियों से रंगदारी के लिए लगातार फोन कॉल कर रंगदारी मांगते रहा है. अपने गुर्गों के माध्यम से फायरिंग व जानलेवा हमला तक कराता रहा है. कई मामलों में प्रिंस के घर की कुर्की भी हो चुकी है.

Tags:

Latest Updates