आलमगीर आलम

आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार…

, ,

|

Share:


Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाले मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वहीं उनके इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी तेज हो गई है.

वहीं आलमगीर आलम के इस्तीफा के बाद अब मुख्यमंत्री समेत कुल 10 मंत्री हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चर्चा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस कोटे से एक मंत्री बनाया जायेगा.

वहीं 12वें मंत्री के रूप में कल्पना सोरेन के नाम की भी चर्चा चल रही है. कांग्रेस से दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी व अन्य मंत्री बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

दूसरी ओर आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा का कहना है कि आलमगीर आलम ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी थी.

उनके विभाग में 3,000 करोड़ रुपये का टेंडर घोटाला उजागर हुआ था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इतना होने बावजूद भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया.

जब भाजपा ने उन्हें मिल रही सुविधाओं और करदाताओं के पैसा बर्बाद होने का मुद्दा उठाया, तो उन्होंने दबाव में इस्तीफा दे दिया. वह पूरी तरह से बेनकाब हो गये हैं.”

 

Tags:

Latest Updates