देवघर पहुंचे AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

, ,

|

Share:


आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रविवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ गोमिया के पूर्व विधायक लबोदर महतो ,प्रवक्ता देवशरण भगत और संजय मेहता भी मौजूद रहे.

पूजा अर्चना करने के बाद सुदेश महतो ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बजट सत्र सदन में चल रहा है लेकिन जिस तरह से सत्ता पक्ष के बीच में कम्युनिकेशन गैप दिख रहा है यह कहीं ना कहीं राज्य के विकास के लिए बाधक है.

जिस तरह से सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच विचारों में अंतर देखने को मिल रहा है, यह कहीं ना कहीं राज्य के लोगों के लिए दुखद है. क्योंकि राज्य के लोग अपने विधायक को उम्मीद के साथ चुनते हैं ताकि उनके विधायक सदन में उनकी समस्या को उठा सके.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर कह दी बड़ी बात

इसके अलावे उन्होंने संथाल क्षेत्र में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान देते हुए कहा कि यह निश्चित ही राज्य की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. इसमें कोई शक नहीं है कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठ घुस रहे हैं. झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है.

बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए सुदेश महतो ने कहा कि भारत सरकार इस समस्या पर संज्ञान ले और वैसे लोगों को चिन्हित करें जो गलत तरीके से झारखंड में घुस रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर भारतीय कानून के हिसाब से कार्रवाई भी करें.

सुदेश महतो ने तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है.

https://x.com/SudeshMahtoAJSU/status/1903714920853565655

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि आज देवघर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की अमन-चैन के लिए भगवान से प्रार्थना किया. महादेव से प्रार्थना है कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और देश-प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. हर हर महादेव.

Tags:

Latest Updates