दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, Air India Express और Star Air भी भरेंगे उड़ान!

|

Share:


बिहार से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस अपनी सेवा शुरु करने वाली है. Air India Express और Star Air ने स्लॉट के लिए आवेदन दिया है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों विमानन कंपनी की सेवा जल्द ही शुरू होगी.

टाइमिंग स्लॉट मिलने का हो रहा इंतेजार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय से टाइमिंग स्लॉट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही ये स्लॉट उपलब्ध होंगे, टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की उड़ानों की शुरुआत स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा में वृद्धि करेगी.

एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो Air India Express और Star Air अब दरभंगा हवाईअड्डे से उड़ानें संचालित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये सेवाएं स्लॉट उपलब्धता के अनुसार शुरू की जाएंगी. अब दरभंगा से हवाई सफर और भी आसान होगा.

Tags:

Latest Updates