28 अप्रैल को बोकारो से शुरू होगी झारखंड में Air Ambulance सेवा, जानिए क्या होगा फायदा

|

Share:


झारखंड सरकार के द्वारा बोकारो से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. इमजेंसी वाले मरीजों के लिए ये सेवा की शुरुआत की जा रही है. 28 अप्रैल को ये सेवा बोकारो से शुरू होने वाली है.

ये एयर एंबुलेंस सेवा झारखंड सरकार कम खर्च पर पूरा करवायेगी. इस सेवा की मदद से मरीज अपने इलाज के लिए दिल्ली, हैदराबाद, बनारस, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ जा सकते हैं.

इस सेवा का परिचालन रांची और  बोकारो के अलावा देवघर, दुमका, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह से होगा. इस सेवा का शुभ आरंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 आप्रैल को करेंगे.

कैसे ले सकते हैं आप इस सेवा का लाभ

सारे एयर एंबुलेंस स्टेट हैंगर में रखा जाएगा. जिनको भी इस एयर एंबुलेंस का उपयोग करना होगा. उसे या तो विमान विभाग से संपर्क करना होगा या जिला के डीसी से संपर्क करना होगा. संपर्क करने के तीन घंटे के भीतर ये सेवा आपको उपलब्ध करा दी जाएगी. ये इमजेंसी सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी. साथ ही आपको बताते चलें कि पहले ऐसी सेवा पाने में 7-8 घंटे लग जाते थे, क्योंकि विमान दिल्ली या कहीं और से आती थी.

Tags:

Latest Updates