हजारीबाग में बीते मंगला जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद झंडा चौक समेत पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनात की गई है. अब पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित कर FIR करने की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पूरे घटना के बाद नगर निगम की ओर से सड़क पर बिखरे पत्थरों को उठाया गया.
सभी अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार
वहीं पूरे घटना को लेकर एसपी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों बख़्शा नहीं जाएगा. सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि रामनवमी से पूर्व हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की रिवाज है. हजारीबाग में भी होली के बाद दूसरे मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला गया. लेकिन इसी दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई और फिर दोनों ओर से पथराव किया जाने लगा.
इधर पुलिस को घटना के बारे जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश करने लगी. लेकिन स्थिति और बिगड़ने लगी तो पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी साथ ही साथ लाठीचार्ज भी पुलिस को करना पड़ा.
वहीं अब मंगला जुलूस की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.