झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में चलाया हस्ताक्षर अभियान,जानें क्यों

|

Share:


झारखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया है. यह अभियान एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य झारखण्ड हाईकोर्ट के नियमित अधिवक्ताओं के अलावा किसी भी बाहरी अधिवक्ता का नाम हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति के लिए कोलिजियम को भेजने के विरोध में है। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।

सबकी सहमति से लिया गया फैसला

इससे पहले, एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि यदि नियमित अधिवक्ताओं के अलावा किसी अन्य का नाम जज के रूप में नियुक्ति के लिए भेजा गया, तो इसका विरोध किया जाएगा।

 

Tags:

Latest Updates