अवैध वाटर कनेक्शन लेने वालों पर गिरेगी गाज, लगेगा 50 हजार का जुर्मान

,

|

Share:


झारखंड में अब अवैध पानी कनेक्शन लेने वालों की खैर नही, अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा. दरअसल, धनबाद शहर में अवैध पानी कनेक्शन के खिलाफ नगर निगम पिछले एक हफ्ते से अभियान चला रहा है.

पिछले तीन दिनों में दो बड़े संस्थानों में नगर निगम की जांच से अवैध कनेक्शन वालों में हड़कंप है. मधुलिका स्वीट्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना अवैध कनेक्शन के लिए निगम ने लगाया है.

वहीं असर्फी द्वारा कागज नहीं दिखाने पर नोटिस दिया गया है. इस दौरान धनबाद प्रशासन शहर के बाकी लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. जिन लोगों को घरों या दुकानों में पानी का अवैध कनेक्शन लगा होगा उन पर नगर निगम कार्रवाई करेगा.

अब निगम ऐसे नामों की लिस्ट तैयार कर रहा है. जो अवैध पानी कनेक्शन रखे हुए हैं. नगर निगम की जांच टीम होली के बाद अभियान में तेजी लाएगी. बता दें कि शहर में 20 हजार से अधिक अवैध पानी कनेक्शन है. नगर निगम इनके खिलाफ अब जांच में तेजी लाएगी.

बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 20-25 तक में अवैध रूप से पानी लेने वालों की संख्या अधिक है. निगम ने अभियान की शुरूआत भी इन्ही इलाकों से की है. अब इन लोगों से निगम जुर्माना भी वसूलेगी

Tags:

Latest Updates