चतरा में एसीबी की टीम ने आज रोजगार सेवक उमेश कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा है. आरोप है कि वो किसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को इसकी शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाने का फैसला लिया. एसीबी की टीम ने पूरी योजना के तहत उमेश कुमार को 5000 घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि उमेश कुमार को इटखोरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी कार्यालय में घूस लेते पकड़ा गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं रोजगार सेवर उमेश की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल एसीबी की टीम ने उमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.और मामले की आगे जांच की जा रही है