केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शाह का काम जुमलेबाजी करना है। अगर इन लोगों ने विकास किया है तो 20 वर्षों में कहां-कहां क्या किया, यह बताएं।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए। किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना। यह फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।तेजस्वी ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने विगत 11 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी राशि दी।