अफगानिस्तान क्रिकेट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबु धाबी होगा होम ग्राउंड, यहीं खेली जाएगी सारे द्विपक्षीय सीरीज

|

Share:


संयुक्त अरब अमीरात का अबु धाबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अगले 5 साल के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट का होम ग्राउंड होगा. इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच लिखित समझौता हुआ है. एसीबी और अबु धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब के बीच हुए समझौते के मुताबिक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बाकी देशों के साथ यहीं द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट का ट्रेनिंग कैंप भी अबु धाबी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही लगेगा.

 

अफगानिस्तान के घरेलु टूर्नामेंट का आय़ोजन यहीं होगा
अफगानिस्तान क्रिकेट में होने वाले घरेलु टूर्नामेंट का आयोजन भी यहीं किया जायेगा. दरअसल, अफगानिस्तान में मौजूदा सियासी हालात की वजह से एसीबी वहां द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन कराने में असमर्थ है. एसीबी के कार्यकारी अध्यक्ष नसीब खान ने संयुक्त अरब अमीरात को इस सहायता के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि इस समझौते को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. क्रिकेट की विश्वस्तरीय सुविधाएं हमारे खिलाड़ियों को यूएई में मिलेगी जिससे खेल के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

एसीबी के कार्यकारी अध्यक्ष ने यूएई को लेकर क्या कहा!
नसीब खान ने कहा कि अबु धाबी अब हमारा दूसरा घर बन गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए ये काफी सुखद मौका है. यूएई हमें वह सारी सुविधाएं मुहैया कराएगा जिससे हम विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में मुकाबला करने के योग्य बन सकें. हम इसके लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड का भी शुक्रिया अदा करते हैं उन्होंने हमारा हमेशा समर्थन किया है. यहां हम तमाम ट्रेनिंग कैंप लगा सकेंगे. साथ ही सभी आय़ु वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा सकेगा. विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम को स्थापित करने में यह काफी निर्णायक साबित होगा. गौरतलब है कि अतीत में अफगानिस्तान की टीम देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा को होम ग्राउंड की तरह इस्तेमाल करती रही है. यूएई ने भी इसमें काफी सहायता की थी.

भारत के ये 3 स्टेडियम रहे हैं अफगानिस्तान का होम ग्राउंड
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम काफी प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने उल्लेखनीय सुधार किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान, इंग्लैंड को हरा चुका है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने एक समय ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से तकरीबन बाहर ही कर दिया था यदि मैक्सवेल ने उस दिन अविश्वनीय ढंग से दोहरा शतक नहीं लगाया होता. अफगानिस्तान क्रिकेट ने तेजी से विकास किया है.

Tags:

Latest Updates