प्रेमिका को होली की बधाई देने पहुंचा युवक,ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

|

Share:


बिहार से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड को होली की बधाई देने पहुंचे युवक की गांव वालों ने पकड़कर शादी ही करा दी.

कटिहार जिला का है मामला

जानकारी के मुताबिक मामला कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत का है। रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर के निवासी लाडो कुमारी और कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रहा था।ट

पंचायत में हुआ फैसला

होली के एक दिन पहले संजीत अपनी प्रेमिका से मिलने और हैप्पी होली कहकर बधाई देने के लिए गर्लफ्रेंड के गांव में पहुंच गया। गांव वालों ने दोनों को अकेले में मिलते पकड़ लिया। गांव वाले जुट गए, पंचायत बैठी और हो गया चट मंगनी पट ब्याह।

Tags:

Latest Updates