झारखण्ड के जमशेदपुर के बर्मामाइंस के लकड़ी गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई है. आग काफी भीषण थी. फिलहाल पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों के नुकसान हुआ है.
आग लगने कि वजह अब तक पता नहीं चला है. हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. आग लगने के तुरंत बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लक्ष्मी टिंबर के मालिक ने बताया कि वहां लकड़ी काटने का काम होता है और रबड़ का भी काम जाता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लकड़ी गोदाम में लगी आग गर्मी के कारण आग फैल गई और वहां रखे रबर में भी आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काला धुआं और आग दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन आग के भीषण रूप के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था.
टिस्को और झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने से स्थानीय लोगों और लकड़ी मालिकों में गुस्सा था. मौके पर पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखी लकड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं.
विधायक मंगल कालिंदी, विधायक और जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती घटनास्थल पर पहुंच और पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है.