देवघर में एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. यहां शहर से सटे जसीडीह में झाडियों में लगी आग अब विकराल रूप धारण कर लिया है. आग की बढ़ती लपटो को देखते हुए पास के इलाकों को खाली करने को कहा गया है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप बदलाडीह गांव की झाडियों में लगी आग देखते ही देखते अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड डिपो परिसर तक पहुंच गया है.
आग बुझाने की कोशिश जारी
बता दें कि डिपो से कुछ ही दूरी पर झाडियों में कुछ पाइप रखी है. जो जलने लगी है. वहीं भीषण आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के अग्निरोधी सारे फीचर खोल दिए गए हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश फिलहाल जारी है.
गांव को कराया गया खाली
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग के दमकल और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं. वहीं खतरे को भापते हुए डिपो के पास के संथालडीह गांव को खाली कर लिया गया.