कोडरमा पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत में लोग

|

Share:


झारखंड के गांवों में हाथियों  के झुंड के आने से दहशत का माहौल बन रहा है. हाथियों का झुंड बारी-बारी से कई गांवों में घुस रहा है. ताजा खबर कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र से आई है जहां जंगली हाथियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान

जंगली हाथियों का‎ झुंड ने मतोनी और नवाडीह जंगल‎ में अपना आशियाना बना रखा है।‎ हाथियों के इस झुंड में कुछ छोटे बच्चे भी हैं। ऐसे में हाथियों के जल्द उग्र होने का खतरा बना हुआ है। हाथियों ने क्षेत्र के कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान परेशान हैं और जिला प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं। जंगली ‎हाथियों के झुंड से आसपास गांव‎ के लोगों में काफी दहशत फैला ‎हुआ है।

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

‎ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग‎ को दी है। जहां वन विभाग की टीम हाथियों ‎के झुंड को भगाने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है कि वो हाथियों को छेड़े नहीं और उनसे दूरी बनाए रखे, लेकिन लोग जंगल में जाकर मोबाइल से हाथियों का वीडियो बना रहे हैं और शोर भी मचा रहे हैं। ‎

 

Tags:

Latest Updates