मैट्रिक-इंटर परीक्षा के एक दिन पहले कई कोचिंग संस्थानों पर पड़ा छापा!

|

Share:


मंगलवार यानि 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी. लेकिन परीक्षा से पूर्व पलामू के कई कोचिंग संस्थानों में पुलिस ने छापेमारी की है.

इसके साथ ही मेदिनीनगर टाउन थाना इलाके में आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों की तलाशी ली गई . हालांकि इस छापेमारी के दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ.  जबकि कुछ संस्थानों से कागजात की जांच की गई.

जानकारी के अनुसार परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बताया कि मैट्रिक इंटर परीक्षा को लेकर पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू की गई है.

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पलामू में 76 केंद्रों में मैट्रिक और 40 केंद्रों में इंटर की परीक्षा होनी है.  जिसमें 67,262 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.  वहीं मैट्रिक में 34,665 और इंटर के विभिन्न संकायों में 32,597 छात्र- छात्राएं हिस्सा लेंगे.

Tags:

Latest Updates