सीता सोरेन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, किडनैपिंग से जुड़ा है मामला!

|

Share:


जामा से पूर्व विधायक व सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सीता सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके निजी सचिव रहे देवाशीष घोष की बहन रीना घोष में सीजेएम रांची की अदालत में केस दर्ज कराया है। मुकदमे में सीता सोरेन के साथ उनके अंगरक्षक अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह, विवेक सिंह की बहन और रिंकू शाहदेव का नाम शामिल है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।

क्या है आरोप

रीना का आरोप है कि उसका भाई देवाशीष घोष वर्षों से सीता के निजी सचिव थे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीता ने देवाशीष पर दबाव बनाया कि चुनाव में खर्च पैसे लौटाने होंगे। इसी क्रम में सात मार्च को सीता ने अपने चार सहयोगियों के साथ देवाशीष का अपहरण कर लिया। उन्हें धनबाद के सरायढेला स्थित सोनोटेल होटल ले गई। आरोप है कि हथियार के बल पर देवाशीष से तीन लाख कैश भी सीता सोरेन ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। हथियार सटाकर गाड़ी की चाबी, जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड, चेकबुक छीन लिया। फिर पिस्तौल रखकर देवाशीष पर सरायढेला थाने में केस दर्ज कराया और जेल भिजवा दिया।

Tags:

Latest Updates