झारखंड के इन रुटों से हैदराबाद पहुंचना अब हुआ आसान, जानें

|

Share:


झारखंड से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप झारखंड से सिकंदराबाद की रेल यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे द्वारा हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इस रुट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. इस ट्रेन का झारखंड के कई स्टेशनों में ठहराव भी होगा.

-गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर तक किया जाएगा. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया गया है.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेनः यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार रात 9 बजे हैदराबाद से रक्सौल के लिए रवाना होगी. रविवार रात 8:20 बजे रांची, 9:35 बजे मुरी, 10:45 बजे बोकारो, 11:38 बजे चंद्रपुरा, रात 12:40 बजे (सोमवार) धनबाद, 1:32 बजे बराकर, 2:03 बजे चित्तरंजन, अहले सुबह 2:54 बजे मधुपुर, 3:25 बजे जसीडीह रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: वापसी में यह गाड़ी प्रतेक गुरुवार शाम 7:15 बजे रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए खुलेगी. जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी और रांची होती हुए शनिवार दोपहार 1:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Tags:

Latest Updates