रजनीकांत ने इसलिए छुए थे CM योगी के पैर, खुद बताई वजह

,

|

Share:


साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके अलावा एक्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. दोनों के साथ रजनीकांत की मुलाकात की फोटो भी वायरल हुई थी. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब रजनीकांत मुलाकात करने पहुंचे तब उन्होंने योगी के पैर छुए थे. एक्टर के सीएम को पैर छुने वाला फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल होने लगाय जिसके बाद फैंस रजनीकांत को ट्रोल करने लगे. फैंस का कहना था कि योगी आदित्यनाथ रजनीकांत से उम्र में भी छोटे हैं तो फिर रजनीकांत ने योगी के पैर क्यो छुए. इस पर फैंस रजनीकांत से जवाब की मांग करने लगे. ऐसे में अब इस मामले में खुद रजनीकांत में चुप्पी तोड़ दिया है.

रजनीकांत ने बताई वजह  

फोटो वायरल होने के बाद फैंस रजनीकांत से इसके पीछे की वजह जानना चाहते थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें खुब ट्रोल भी किया है. वहीं, हाल ही में रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, तब उनसे मीडियाकर्मियों ने इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने इशका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये उनकी आदत का हिस्सा है. वो जब भी किसी संन्यासी या योगी को देखते हैं तो उनके पैर छूते है. फिर चाहे वो उनसे उम्र में छोटा हो या फिर बड़ा.

हाल ही में रांची भी आए थे रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत कुछ दिनों पहले झारखंड दौरे पर भी आए थे. इस दौरान रजनीकांत ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने रामगढ़ स्थिति रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. जिसके बाद रजनीकांत योगदा आश्रम भी गए थे. दरअसल, रजनीकांत का योगदा आश्रम से काफी लगाव रहा है. वो कई बार योगदा आश्रम आ चुके हैं.

Tags:

Latest Updates