झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारिख की घोषणा कर दी गई है. झारखंड की सियासत में इस उपचुनाव की तारिख का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. भारतीय निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर इस चुनाव के सभी कार्यक्रमों की तिथि की घोषणा कर दी है.
बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सिंतबर को उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव के नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को पूरी कर ली जाएगी. 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद 5 सितंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. 10 सितंबर तक उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
बताते चलं कि ये सीट जेएमएम विधायक और झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. देशभर के कई राज्यों के छह विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें सबसे पहले त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट में 14 सितंबर से पहले चुनाव कराना अनिवार्य है. क्योंकि यह सीट 15 मार्च से ही खाली है. वहीं, छह अप्रैल को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के देहांत के बाद से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर से पहले उपचुनाव कराना जरूरी है.