लातेहार : DC की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

|

Share:


लातेहार: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आज (07 अगस्त) को समाहरणालय सभागार में डीसी हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं, बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रुपरेखा तैयार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई. बैठक में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को पूर्वाभ्यास और स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल बनाने की  व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में आयोजित किया जाएगा. जिसमें झंडोतोलन-राष्ट्रगान, परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा. बैठक में डीसी ने जिला खेल स्टेडियम की साफ-सफाई,रंग-रोगन, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, परेड समेत अन्य के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर निर्देशित किया.

साफसफाई कराने का दिया गया निर्देश

डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर के सभी चौक-चैराहों और सभी प्रतिमा, मूर्तियों की साफ-सफाई आदि कार्य का निष्पादन ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, लातेहार को दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर पूरा स्वच्छ और सुंदर रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे.

इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे. जिला के सभी गांवों, पंचायतों में इस अभियान के दौरान विशेषकर 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्रा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही पंचायतों और गांवों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जाएंगे, जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों के नाम लिखे जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा. इसके लिए आप सभी का सहयोग आपेक्षित है.

13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान और आमजन अपने-अपने भवनों/घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं.

बैठक में ये रहें मौजूद  

वहीं, बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य गण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों समेत अन्य उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates