चंदवा : मुहर्रम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, एसपी, डीएसपी समेत कई शामिल

|

Share:


लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ मदरसा खैरुल उलूम में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्रा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा शामिल हुए. शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि सभी पर्व त्योहार यहां शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाने की परंपरा अभी तक रही है, इसलिए यहां के आपसी भाईचारे की मिशाल दूसरे जगह दी जाती है. इसके अलावा एसपी ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांति सौहार्द पूर्वक मनाएं, अपने जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें, अफवाह से बचें, किसी घटना को अंजाम देने में एक मिनट लगती है लेकिन इसका खामियाजा समाज में दोनों पक्षों को भुगतना पड़ता है. यदि कोई व्यक्ति दंगाई के रूप में चिह्नित हो जाती है तो उसे समाज से अलग थलग हो जाना पड़ता है, वैसे व्यक्ति से लोग दूरी बनाने लगते हैं. वहीं, उन्होंने बैठक में आए लोगों को सलाह दी कि  अपने लड़कों को गलत युवकों से दूर रहने की हिदायत दें.

एसपी अंजनी अंजन ने आगे कहा कि आप खुद शिकायत का मौका न दें. दूसरे व्यक्ति गलत करने की मंशा रखते हैं तो उसके बारे में डीएसपी और थाना प्रभारी को सुचित करें. वैसे लोगों को ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है इसके लिए ही हम ड्यूटी कर रहे हैं.

वहीं, बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, तिलैयाटांड़ अंजुमन सदर ओ. अब्दाल, हाजी फिरोज़ अहमद, हाजी मो. तौफीक, रामयश पाठक ,शुक्रबजार अंजुमन के सदर और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान समेत कई लोग बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें.

Tags:

Latest Updates