साहिबगंज : दाहू यादव और उसके भाई के घर की हुई कुर्की-जब्ती, जानिए पूरा मामला

,

|

Share:


झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर कुर्की-जब्ती की गई. बता दें कि ये कार्रवाई ईडी कोर्ट के आदेश के बाद हुई है. बता दें कि आज यानी 07 मई की दोपहर भारी संख्या में पुलिस दोनों के घर पहुंची और कुर्की-जब्ती का काम शुरू कर दी है.

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

बता दें कि पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी की है. ताकि कुर्की-जब्ती के काम को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कुर्की-जब्ती में घंटों का समय लग सकता है.

समन के बाद पेश नहीं होने पर हुई कार्रवाई   

बता दें कि ईडी के समक्ष दाहू यादव अंतिम बार 18 जुलाई, 2022 को पेश हुए थे. इसके बाद वो अपनी की तबियत खराब होने की बात कहकर साहिबगंज लौट गया था. जिसके बाद से ही वो ईडी की रडार से बाहर है. ईडी ने कई बार उसे समन भेजा लेकिन वो ईडी कोर्ट में एक बार भी पेश नहीं हुआ. ऐसे में ईडी कोर्ट ने उसके और उसके भाई के घर की कुर्की-जब्ती के आदेश दिए, जिसके बाद आज ये कार्रवाई हो रही है.

पिता को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

बता दें कि दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें 21 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था.

 

Tags:

Latest Updates