IAS छवि रंजन की बढ़ूी मुश्किलें, कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा

|

Share:


रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, शुक्रवार को PMLA कोर्ट में छवि रंजन को पेश किया था और ईडी की ओर से 10 दिनों की रिमांड की मांग कि गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें आज यानी 06 मई को पेश होने को कहा था. वहीं, आज कोर्ट ने छवि रंजन को छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक है.

प्रवर्तन निदेशालय की टीम अब गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन से 6 दिनों तक पूछताछ करेगी. जानकारी हो कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने केवल 6 दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें सुनवाई के बाद शनिवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया था, जिसके बाद आज रिमांड की सूचना आई है.

10 घंटे पूछताछ फिर गिरफ्तारी

बता दें कि ईडी को छवि रजंन के खिलाफ कई अहम साक्ष्य मिले थे, जिसके बाद ईडी ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. छवि रंजन को जिन मामलों में गिरफ्तार किया गया है, उनमें उन्हें न सिर्फ सेना की जमीन बल्कि हेहल अंचल, चेशायर होम सहित अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल पाया गया है.

मालूम हो कि बीते 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची स्थित दो व जमशेदपुर स्थित एक ठिकाने सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस दौरान ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें व सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे. एजेंसी ने छापेमारी के बाद झारखंड सरकार के एक अधिकारी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

 

 

Tags:

Latest Updates