Salman Khan : बिना शादी किए सलमान पिता बनना चाहते हैं, भारत के इस कानून की वजह से हो रही परेशानी

|

Share:


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की शादी को लेकर लोग काफी उतावले रहते हैं. सलमान खान की शादी के मुद्दे पर तो कई सारे मीम्स और व्हाट्सऐप जोक्स भी बने हुए हैं. वहीं, अब सलमान ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है.

सलमान खान ने कहा कि शादी करने का फिहलाल कोई योजना नहीं है और वह अभी सिंगल रहना चाहते हैं. हालांकि, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे. सलमान खान ने एक चैट शो के दौरान यह बात साझा की. उन्होंने कहा, अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था. बहू का नहीं था, बच्चे का था.”

“आप की अदालत” में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, लेकिन अब कानून के हिसाब से वो तो भारत में हो नहीं सकता. तो अब देखेंगे की क्या करें. हम जानते है कि सलमान बच्चों से काफी प्यार करते हैं. उन्हें कई बार अपनी बहन अर्पिता खान के दो बच्चों आयत शर्मा और आहिल शर्मा सहित दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए देखा गया है.

कानून से क्यूं हैं मुश्किल?

सलमान कहते है कि उन्हें बच्चें बहुत पसंद है और उन्होंने एक बार बच्चा पैदा करने के बारे में सोचा भी था. लेकिन भारत में सह संभव नहीं है. सेरोगेसी कानून में बदलाव के कारण ये संभव नहीं है. सलमान ने ये भी बताया कि उनके परिवार से अब शादी के लिए दबाव भी आ रहें हैं. इसलिए वे अपने जिंदगी में सच्ची साथी की तलाश कर रहें हैं.

Tags:

Latest Updates