Splitsvilla होस्ट रणविजय सिंह रांची में करेंगे लाइव Concert, जानिए कब और कहां?

,

|

Share:


भारतीय अभिनेता, टेलीविजन स्टार और वीजे रणविजय सिंह को उनके टेलीविजन शो एमटीवी रोडिज के लिए जाना जाता है. बता दें कि रणविजय सिंह 6 मई को अपने परफॉर्मेंस के लिए रांची पहुंचने वाले हैं. रांची के ग्रीका रेस्टोरेंट में 6 मई को परफोर्म करेंगे.

6 मई के रात को रणविजय का जलवा

रणविजय सिंह, रांची में 6 मई की रात को बॉलीवुड डीजे नाईट का पार्ट बनेंगे, जिसमें लाइव ढ़ोल के साथ रणविजय परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए एंट्री फी (Entry Fee) ली जाएगी, जिसमें मेल स्टेग का 999, फीमेल स्टेग का 799, और वहीं कपल के लिए 1499 हैं. इस नाईट के लिए 7 बजे से एंट्री चालू कर दी जाएगी.

इससे पहले रांची के ग्रीका के रेस्टोरेंट में काफी लाईव Concerts का आयोजन हो चुका है, जिसमें मशहूर सिंगर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. गजैंद्र वर्मा से लेकर प्रींस नरुला तक परफॉर्म कर चुके हैं.

बात करें रणविजय की तो व रोडीज और Splitsvilla जैसे कार्यक्रम को होस्ट कर चुके हैं. रणविजय ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा रह चुके हैं और फॉरबिडन लव, मिसमैच और बेमेल जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. शौक की बात करें तो रणविजय बाइक्स और सुपरहीरोज के दीवाने हैं. उनके पास कई सुपरहीरो वस्तुएं हैं और उनके पास बाइक्स का एक अच्छा संग्रह भी है. इसके अलावा उन्हें जूतों का भी काफी शौक है और उनके पास कई ब्रांडेड जूते भी हैं. उन्होंने 2014 में प्रियंका वोहरा से शादी की और 2017 में अपनी पहली संतान, बेटी कायनात का स्वागत किया. बाद में, 2021 में, उन्होंने अपने दूसरे बच्चे, बेटे जहानवीर सिंह सिंघा का स्वागत किया.

Tags:

Latest Updates