Bollywood निर्माता विनोद भानुशाली, जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर IT की रेड

|

Share:


फिल्म प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली के ऑफिस पर मुंबई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. इनके अलावा बॉलीवुड के दूसरे प्रोडक्शन हाउस के दफ्तरों पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी करने आए अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि फिल्म प्रोड्यूसर जयंती लाल गढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विनोद भानुशाली की कंपनी देश की टॉप प्रोडक्शन और म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनियों में से एक मानी जाती है.

उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था. रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने विनोद के ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और भानुशाली के गृह कार्यालय में तलाशी ली है. इसके अलावा ‘पेन स्टूडियो’ प्रोडक्शन कंपनी के प्रमोटर जयंतीलाल गढ़ा के कार्यालय और आवास में छापेमारी की गई है. इनके अलावा तीन और प्रोडक्शन हाउस पर आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (19 अप्रैल) बुधवार की सुबह से ही प्रोड्यूसर्स के ठिकानों पर टैक्स विभाग का यह सर्च ऑपरेशन जारी है. जयंतीलाल गढ़ा और उनके प्रोडक्शन हाउस के बारे में कहा जाता है कि वे कई बड़े बैनर की फिल्मों के निर्माण या प्रस्तुति से जुड़े हुए हैं और उनके पास कुछ पौराणिक श्रृंखलाओं के अधिकार भी हैं. उनकी कंपनी पेन स्टूडियोज फिल्म आरआरआर के लिए प्रस्तुतकर्ता थी, गंगूबाई काठियावाड़ी और कई अन्य फिल्मों का सह-निर्माण भी किया है.

सहनिर्माता रह चुके इन फिल्मों में विनोद भानुशाली

‘कबीर सिंह’,  ‘बाटला हाउस’, ‘थप्पड़, साहो और ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ जैसी तमाम बड़ी फिल्मों के सह निर्माता रहे चुके  हैं विनोद भानुशाली

Tags:

Latest Updates