आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
दोनों ही टीमों को सीजन में पहली जीत की तलाश है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां पहले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार मिली थी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गंवाया था.
दोनों ही टीमों के लिए गेंदबाजी परेशानी का सबब रही है जहां कोलकाता लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 263 रन खाये.
कोलकाता का मध्यक्रम है परेशानी का सबब
गौरतलब है कि अतीत में कोलकाता और राजस्थान के बीच काफी करीबी मुकाबले खेले गये हैं.
आज जब दोनों टीमें गुवाहाटी में भिड़ेंगी तो उनको अपनी पहली जीत का इंतजार होगा. हालांकि, इसके लिए दोनों ही टीमों को अपनी कमजोरियों पर ध्यान देकर उनमें सुधार करना होगा.
आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में कोलकाता का मध्यक्रम स्पिन अटैक के सामने जूझता नजर आया और विकेट भी गंवा दिए. कोलकाता चाहेगी कि सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन अंत तक बल्लेबाजी करें जो कभी भी बड़े हिट लगा सकते हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में आंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के सामने तो अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन स्पिन अटैक के सामने घुटने टेक दिए. ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है.
बता दें कि पिछले मैच में पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कहा कि टीम प्रबंधन रिंकू सिंह को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है. टीम प्रबंधन का मानना है कि पिछले सीजन में रिंकू सिंह को उनकी क्षमता के मुताबिक पर्याप्त गेंदें खेलने का मौका नहीं मिला. याद रखना होगा कि केकेआर पिछले सीजन की विजेता थी.
राजस्थान रॉयल्स की खराब गेंदबाजी ने बढ़ाई चिंता
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी चिंता का सबब है क्योंकि बल्लेबाजों ने तो हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 244 रन कूट दिए थे लेकिन उनकी भी एक सीमा है. लक्ष्य ही 286 रनों का था.
हालांकि, गुवाहाटी की पिच गेंदबाजों के मुफीद है जिसका फायदा राजस्थान के गेंदबाज उठाना चाहेंगे.
गौरतलब है कि पिछले साल गुवाहाटी की पिच थोड़े औसत दर्जे की थी. यह काफी सपाट विकेट थी लेकिन जानकारों का मानना है कि गुवाहाटी में गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिछले मुकाबले में यॉर्कर एक बढ़िया विकल्प हो सकता था लेकिन राजस्थान के गेंदबाज सही लेंथ पर हिट करने में नाकामयाब रहे..
दोनों ही टीमों में कुछ बल्लेबाजों ने खेल से प्रभावित किया
दोनों ही टीमों की कुछ खास बातें भी है. केकेआर के लिए कप्तान आंजिक्य रहाणे और सुनील नरेन का फॉर्म में होना सुखद है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने बढ़िया खेल दिखाया है.