हजारीबाग में बीते मंगलवार को हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद अब डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बैठक रमजान, ईद,सरहुल, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व – त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुलाई गई है.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी ,झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र भी भेजा है. जिसमें सभी जिलों को कई मुख्य एंजेडों पर अलर्ट रहने को कहा गया है.
बता दें कि बैठक में राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलीस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे.