रांची के खलारी में ज्वेलर शॉप से 20 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

,

|

Share:


रांची से सटे खलारी में चोरों ने एक सोनी ज्वेलर्स दुकान से लगभग 20 लाख रुपये और ज्वेलरी चुरा ले गए.

बता दें कि झारखंड में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच खलारी थाना क्षेत्र से चोरी की घटना सामने आई हैं. जहां मंगलवार देर रात करीब एक बजे चोरी की वरदात को अंजाम दिया गया.

यहां चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान में लगे ताला को तोड़कर दुकान में चोरी की. इतना ही नहीं चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि चोरो ने दुकान से लगभग 20 लाख रुपये और ज्वेलरी चुरायी है.

वहीं दुकान मालिक को चोरी की घटना के बारे में बुधवार को जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने की. मौक पर खलारी पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

Tags:

Latest Updates