गढ़वा

गढ़वा में मनरेगा का BPO 12,000 रुपये घूस लेते धराया, योजना के बदले मांगा था कमीशन

|

Share:


झारखंड में एक और घूसखोर पकड़ा गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गढ़वा में मनरेगा बीपीओ प्रभु कमार को 12,000 रुपये घूस लेते पकड़ा है. बताया जा रहा है कि बीपीओ किसी योजना के नाम पर कमीशन मांग रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी में शिकायत कर दी. एसीबी ने शिकाय को संज्ञान में लेकर जांच किया तो आरोप सही पाए गए. एसीबी ने जाल बिछाकर गढ़वा के रमुना प्रखंड से बीपीओ प्रभु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद प्रभु कुमार को पलामू ले जाया गया जहां उससे पूछताछ जारी है.

गौरतलब है कि सोमवार को ही धनबाद एसीबी ने बोकारो के गोमिला अंचल कार्यालय में पदस्थ राजस्व कर्मचारी को ऑनलाइन नाम सुधारने के एवज में 20,000 रुपये घूस लेते पकड़ा था. धनबाद एसीबी की टीम ने सादे लिबास में अंचल कार्यालय के पास ही मौजूद मकान से राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. उसेक पास से 20,000 रुपये बरामद किए गए थे.

Tags:

Latest Updates