सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड में विधि-व्यवस्था के मसले पर पुलिस के साथ हाईलेवल मीटिंग की. होली और रमजान सहित अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को खास दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि होली, रमजान, रामनवमी और सरहुल पर्व को देखते हुए विधि-व्यवस्था चौकस रखी जाए. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो ये सुनिश्चित करना पुलिस का काम है. सीएम ने कहा कि सारे उत्सव भय और अपराधमुक्त वातावरण में मनाए जाएं, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.
सांप्रदायिक तनाव की घटना रोकने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि राज्य में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति पैदा न हो, इसलिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाए. सीएम ने पुलिस से कहा है कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी भी प्रकार का अफवाह और भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस बीच डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीएम को बताया कि प्रदेश में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्या प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए ये मुख्य निर्देश
सीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि होली, ईद और रामनवमी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनाती करें. धार्मिक स्थलो के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस करें. जुलूस वाले मार्गों को भौतिक सत्यापन कर लें. जुलूस मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी की जाए. यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाये. संयुक्त नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ इमरजेंसी से निपटने की व्यवस्था भी करें. सभी जिलों में शांति समिति की बैठक होना सुनिश्चित किया जाए. दंगा रोधी सुरक्षा उपकरण मसलन, दंगा रोधी वाहन और वाटर कैनन की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी रोकी जाए. डीजे सहित अन्य भड़काऊ म्यूजिक सिस्टम पर अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी हो.