उत्पाद सिपाही भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया है.
हेमंत कैबिनेट ने झारखंड पुलिस, कक्षपाल, सिपाही और उत्पाद सिपाही की नियुक्ति नियमावली-2025 का गठन किया है. प्रस्तावित नियमावली में कई प्रावधानों को हटाकर नये प्रावधान जोड़े गये हैं मसलन, उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या समकक्ष रखी गई है. शारीरिक माप में ईडब्लूएस, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के लिए न्यूनतम हाईट 160 सेमी और सीना 81 सेमी रखा गया है. वहीं एससी, एसटी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी और सीना 79 सेमी रखा गया है.
महिलाओं की हाईट केवल 148 सेमी होनी चाहिए.
दौड़ के नियमों में भी बदलाव किया गया है. मसलन, पुरुषों को अब 1 घंटे में 10 किमी की जगह 6 मिनट में केवल 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिलाओं को यही दूरी 10 मिनट में पूरी करनी है.
पिछले साल भर्ती दौड़ में गई थी कई जानें
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ की शुरुआत हुई थी.
1 सप्ताह के भीतर ही दर्जन भर से ज्यादा युवकों को मौत हो गई. सबसे ज्यादा लोगों ने पलामू में जान गंवाई. तब अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया था कि उत्पाद सिपाही के लिए 1 घंटे में 10 किमी लंबी दौड़ काफी ज्यादा है. बिहार में केवल 1.5 किमी ही दौड़ाया जाता है.
वहीं, अभ्यर्थियों ने यह भी शिकायत की थी कि, दौड़ के लिए बनाए गए सेंटर में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई है.
पहले तो सरकार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की वजह से मौत हुई है वहीं बाद में नियमों में संशोधन का आश्वासन दिया था.