झारखंड के 6 जिलों में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावे बाकी जिलों का भी अधिकतम तापमान का दायरा बढ़ेगा. लगभग 35 डिग्री के ऊपर तापमान जिलों में रहने वाला है. जिन 6 जिलों का तापमान बढ़ा है वो है पूर्वी व पश्चिमी सिहंभूम, सरायकेला, पलामू,गढ़वा और चतरा जिला शामिल है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज मौसम शुष्क रहेगा. लगभग पूरे राज्य में सुबह और शाम बादल छाए रह सकते हैं. यही वजह है कि तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. ऐसा अगले 5 दिन तक होने वाला है.
बता दें कि होली के दिन भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में उमस भरी गर्मी लगेगी. क्योंकि, मौसम विभाग ने 15 मार्च को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. होली के मौके पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ऐसे में तेजी गर्मी की शुरुआत भी हो जाएगी. 20 मार्च के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना है.