चुनाव से पहले युवाओं को नीतीश सरकार का तोहफा, इन पदों पर होगी बंपर बहाली

|

Share:


बिहार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है.खासकर वैसे अभ्यर्थी जो पुलिस में बहाली लेना चाहते हैं उनके लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

19,838 पदों पर होगी बहाली

बता दें 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बंपर 19,838 पदों पर बहाली होगी. महिलाओं के लिए इसमें खास सौगात है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह बड़ा मौका है.

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष ने क्या कहा

इसे लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल में केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा 21391 पदों पर बहाली निकली गई थी जिसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि इस बहाली का दूसरा चरण संपन्न हो चुका है. अब मेधा सूची तैयार होगी और उसके बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

नोटिफिकेशन हुआ जारी

बिहार में सिपाही भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद ने नये पदों पर सिपाही की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया है. महिलाओं के लिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने का बड़ा मौका है. 19,838 नये पदों की बहाली में 6717 पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी.18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Tags:

Latest Updates