महागठबंधन में राजद के नेतृत्व को लेकर पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात, कहा-नेतृत्व कांग्रेस करेगी!

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है. इसी साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं लेकिन चुनाव से पहले महागठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. गठबंधन के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. अब सांसद पप्पू यादव का बयान सामने आया है जिसे लेकर सियासत शुरु हो गई है.

सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. महागठबंधन में आरजेडी के नेतृत्व को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन का निर्णय सामूहिक होता है. सबकी सहमति से होता है. महागठबंधन का निर्णय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, माले के नेता और लालू यादव सब मिलकर लेंगे. नेतृत्व कांग्रेस करेगी.

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, सवाल ही नहीं उठता है कि आरजेडी और उनका कोई भी नेता अकेला सक्षम है, निर्णय लेने के लिए. कांग्रेस कभी भी किसी के थोपे हुए निर्णय पर नहीं चलती है और ना ही स्वीकार करती है. कांग्रेस हमेशा देश और समाज के हित में निर्णय लेती है. जो बिहार के हित में होगा वो निर्णय लेगी. आरजेडी अपनी पार्टी के निर्णय लेने में सक्षम है. महागठंबधन का निर्णय कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठकर ही होगा.”

Tags:

Latest Updates