पत्नी छोड़कर चली गई थी मायके, बात नहीं होने से डिप्रेशन में था युवक, की आत्महत्या!

|

Share:


आजकल देशभर से शादीशुदा लड़कों की आत्महत्या करने की खबरें सामने आ रही है और अब एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर से भी सामने आया है. भागलपुर के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें यह मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर इलाके का है। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है .अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

मृतक की पहचान दीपक कुमार (26) के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले उन्होंने डायरी के 8 पन्नों में सुसाइड नोट लिखा है। दीपक ने अपनी नोट में मौत के लिए अपनी पत्नी, सास और साला को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में पत्नी समेत ससुराल के चार लोगों का जिक्र है। जिन पर प्रताड़ित करने का आरोप है। दीपक ने लिखा- ‘पत्नी ने पिछले 9 महीने से मेरा नंबर ब्लॉक करके रखा है। मेरी उससे बात नहीं होती है। लोग मुझ पर हंसते हैं।’

‘ससुराल वालो ने स्थानीय पुलिस के जरिए नोटिस भेज कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे में काफी परेशान हूं।’2020 में दीपक की शादी झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई थी। शादी के तीन साल बाद पत्नी छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से दीपक डिप्रेशन में था।सुसराल वालों ने दारू पीकर गाली-गलौज का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Tags:

Latest Updates