बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम चल रहा है.आज बिहार पुलिस में सैकड़ों पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. जिसमें राजीव रंजन-1 को पटना का एसपी विधि व्यवस्था बनाया गया है.
दो आईपीएस और 108 पुलिस का हुआ तबादला
बिहार में राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारी और 108 बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। रविवार को गृह विभाग द्वारा इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा राजीव रंजन-1 को पटना का एसपी विधि व्यवस्था बनाया गया है। जबकि सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है।