झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं अब खूंटी पुलिस को भी इस मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है. बता दें खूंटी जिले के थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से PLFI के पांच उग्रवादी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया.
एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने रविवार को कर्रा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को सूचना मिली थी कि रोन्हे जंगल में पीएलएफआई के सदस्यों द्वारा संगठन के विस्तार करने, लेवी मांगने और फायरिंग करके ठेकेदारों के बीच भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से बैठक करने वाले हैं.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें इटकी थाना क्षेत्र के तरगढ़ी गांव का पवन कुमार ऊर्फ पवन महतो और करमा बारला, रामगढ़ निवासी सेंटू सिंह, पतरातू थाना क्षेत्र के हेहल बारकाकाना निवासी अभय कुमार सिंह ऊर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल हैं.
पुलिस को इनके पास से एक कारबाइन (मैगजीन के साथ), एक गोली, छह पीएलएफआई का पर्चा, चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और एक बैग बरामद हुआ है.