चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर को मिली बड़ी सौगात, 16 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पुल

|

Share:


मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में वर्षों से ग्रामीणों की ओर से लखनदेई और मनुसमारा नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी, जो अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। तीन उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) पूर्वी-2 इन पुलों का निर्माण कराएगा।

टेंडर प्रक्रिया हुई शुरु

तीन पुलों के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना के कार्यान्वयन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags:

Latest Updates