अश्लील और डबल मीनिंग गाना बजाते हैं तो अब होगी कार्रवाई!

,

|

Share:


अगर आप भी अश्लील गाने बजाते है तो हो जाइए सावधान, नहीं तो होगा एक्शन.

जी हां बिहार में अब अश्लील गाना बजाने वालों कर कार्रवाई की जाएगी. बिहार पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया है.

इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इतना ही नहीं, सर्कुलर जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया गया. सर्कुलर में कहा गया है कि राज्यभर में विशेष अभियान चलाकर उन लोगों की पहचान की जाए.

जो सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों,ट्रकों और ऑटो रिक्शा में अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाकर माहौल खराब करते हैं. यह महिलाओं के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है और कई बार वे असुरक्षित भी महसूस करती हैं

Tags:

Latest Updates