पवन सिंह के साथ रितेश पांडे भी भाजपा में होंगे शामिल!

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उथल-पुथल मच रही है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.और अब खबरों की मानें तो पवन सिंह जल्द ही फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं.इतना ही नहीं उनके साथ भोजपुरी के एक और सिंगर रितेश पांडे भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में हुए थे शामिल

बता दें कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें आसनसोल से टिकट भी दिया था. लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर दिया और आसनसोल की जगह काराकाट से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ गए थे. पवन सिंह के बगावत से पार्टी यह सीट हार गई थी.

सूत्र बताते हैं कि रितेश पांडे ने पिछले दिनों राजधानी पटना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की थी.

 

Tags:

Latest Updates