जमशेदपुर में सरकार खोलेगी मेडिकल कॉलेज, 25 एकड़ जमीन की गई चिन्हित

|

Share:


झारखंड सरकार ने 3 मार्च को 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट पेश किया है. बजट में सरकार ने राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है.

पीपीपी मोड पर संचालित होगा

राज्य सरकार ने बजट में कुल 6 नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर खोलने की घोषणा की है। इसमें एक जमशेदपुर में भी शुरू करने की बात है। इसके लिए परसुडीह स्थित सदर अस्पताल के पीछे 25 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है।

दरअसल, सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद पूर्व से ही चल रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है। वहीं, अक्टूबर-2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जमशेदपुर में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कह चुके हैं।

 

 

Tags:

Latest Updates