झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के एक दिन पहले रविवार को राजद विधायक दल की बैठक होगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान करेंगे।
ये नेता होंगे शामिल
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक नरेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में बजट सत्र में राजद के रुख को लेकर रणनीति बनाई जायेगी।
महागठबंधन दल के साथ एकजुट होकर राजद के विधायक किस तरह जनता के मुद्दों को सदन में रखेंगे और उसके समाधान की कोशिश करेंगे, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी।