पवन सिंह की पत्नी ज्योति लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव ?

|

Share:


भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मीडिया से बात करते हुए ज्योति ने कहा कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगी. वही, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या टिकट को लेकर वह किसी पार्टी से संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों के साथ चर्चा चल रही है.

काराकाट या डेहरी से लड़ेंगी चुनाव

अगर किसी ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो वह निर्दलीय लड़ेंगी. मगर, चुनाव जरूर लड़ेंगी.दरअसल, ज्योति 13 फरवरी को औरंगाबाद पहुंचीं थी. यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह काराकाट या डेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.

पवन सिंह की पत्नी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी उम्मीदवारी के बारे में अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा. हालांकि यह भी अटकले लगाई जा रही है कि चुनाव से पहले पवन सिंह की बीजेपी में वापसी हो सकती हैं.

Tags:

Latest Updates