स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की आज 275वीं जयंती है. हर साल अमर शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती पर महागामा में बाबा तिलका मांझी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री व महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह पहुंची. यहां उन्होंने क्रांतिकारी तिलका मांझी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावे मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों को भी सम्मानित किया.
https://x.com/DipikaPS/status/1889282596686721527
दीपिका पांडेय सिंह ने इसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय समाज के नायक तिलका मांझी की जयंती पर महागामा में आयोजित ४५वें अमर शहीद बाबा तिलका मांझी मेमोरियल बैसी में सम्मिलित होकर गर्व महसूस हुआ.
इस अवसर पर आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों को सम्मानित करने का सौभाग्य भी मिला. ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत और महान सेनानियों के योगदान को स्मरण करने का सशक्त माध्यम हैं.
आगे लिखा कि तिलका मांझी का बलिदान केवल एक संघर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, साहस और समर्पण की अमर गाथा है. उनका अदम्य साहस हमें सदैव देश प्रेम और निष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा.