मंईयां योजना के बाद ई-कल्याण पर फर्जीवाड़े का खुलासा, FIR दर्ज!

|

Share:


झारखंड में आए दिन मंईयां योजना पर फर्जीवाड़े की खबर सामने आ रही है. इसी बीच खबरे ये आ रही है कि ई –कल्याण पोर्टल पर भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है.

दरअसल, सिद्धनाथ बी एड कॉलेज जपला में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर छात्रवृत्ति लेने का प्रयास किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में दल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर प्रमोद कुमार पांडेय सिद्धनाथ बीएड कॉलेज,जपला हुसैनाबाद थाना में आवेदन दिया गया. जिसमें बताया गया कि  10 आवेदकों ने फर्जी कॉलेज का बोनाफाइड, अंक पत्र एवं अन्य सभी आवश्यक कागजात बनाकर झारखंड सरकार के ई- कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति रद्द करने के लिए बीएड कॉलेज जपला द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, मेदिनीनगर को आवेदन दिया गया था.

फर्जी आवेदकों के आवेदन को रद्द करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.  फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि जिन 10 आवेदकों ने फर्जी कॉलेज का बोनाफाइट कागजात, अंक पत्र एवं अन्य सभी आवश्यक कागजात तैयार कर राज्य सरकार के ई- कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया था.

इन्होंने फर्जी तरीके से किया आवेदन

10 आवेदकों में शालिनी कुमारी, बैगनी देवी, गीता कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, गीता देवी, रेखा देवी, ऋतिका रोशन, सुमन देवी एवं उषा देवी का नाम शामिल है . ये सभी फर्जी तरीके के ई- कल्याण में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा किए है.

Tags:

Latest Updates