हजारीबाग में अज्ञात बदमाशों ने कोयला लदे 3 ट्रैक्टर फूंके, चालकों को पीटा; दहशत

|

Share:


हजारीबाग में कोयला लदे 3 ट्रैक्टरों को फूंक दिया. चालकों को पेड़ से बांधकर पीटा. वारदात जिले के चरही थानाक्षेत्र के बसबोंनवा जंगल के चिलैया टांड़ जंगल की है. बताया जाता है कि रविवार देर रात 11 बजे नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि इन ट्रैक्टरों में कोयले की अवैध ढुलाई की जा रही थी. कहा जा रहा है कि सीसीएल से चोरी किया हुआ कोयला ट्रैक्टरों में ढोया जा रहा था. कहा जा रहा है कि 2 गुटों की आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात अपराधी घने जंगल में गुम हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक वारदात की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार सहित सीआरपीएफ की टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. रात भर पुलिस जंगल में अपराधियों की तलाश करती रही.

हालांकि, उनका कुछ पता नहीं चला. सुबह तक सर्च अभियान चला. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में धड़ल्ले से कोयले की तस्करी की जा रही है. ये भी पता नहीं चल पाया है कि जलाए गए ट्रैक्टर किसके हैं. कोयला कहां पहुंचाया जा रहा था. पुलिस भी इस मामले में चुप है.

इस मामले में बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि घटना से जुड़े कुछ संदिग्धझ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Tags:

Latest Updates