जेडीयू प्रवक्ता ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात!

|

Share:


बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां चल रही है. वहीं सभी पार्टियां एक-दूसरेपर हमलावर भी है. इसी कड़ी में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज एक बार फिर से जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. नीरज ने कहा कि 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद पांच में से केवल एक प्रश्न का उत्तर प्रशांत किशोर ने दिया है. प्रशांत किशोर चिटफंड की राजनीति कर रहे हैं. चुनाव आयोग को जो उन्होंने दस्तावेज दिया है अपने पद के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.

दरअसल, नीरज कुमार ने 3 दिन पहले प्रशांत किशोर से पांच सवाल पूछे थे, जिसमें जन सुराज का अकाउंट नंबर बताया गया है, लेकिन अन्य चार सवाल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उसी के बाद जॉय आफ गिविंग फाउंडेशन को जिन कंपनियों की तरफ से डोनेशन दिया जा रहा है उसका खुलासा आज नीरज ने किया है.

नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि उन कंपनियों का कोई अता-पता नहीं है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई जगह का नाम दिया गया है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को हम सचेत कर देना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर को चैलेंज भी दिया कि जहां चाहे दस्तावेज लेकर आएं हम भी दस्तावेज लेकर आते हैं और डिबेट कर लें. नीरज ने कहा कि आगे प्रशांत किशोर के संगठन को लेकर ही खुलासा करेंगे.

 

Tags:

Latest Updates